टनकपुर : नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन एवं पालिका ने चलाया सफाई अभियान, जल निकासी के किए जा रहे इंतजाम
टनकपुर। मूसलाधार बारिश से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हुए जलभराव की निकासी के लिए स्थानीय प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन लगातार कार्यवाही की जा रही है। नगर में नालियों की सफाई व अन्य जरूरी कार्य किए जा रहे हैं।
मूसलाधार बारिश से हो रही जल भराव की स्थिति को देखते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जेसीबी एवं अन्य सामग्रियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। टनकपुर रोडवेज, टनकपुर बनबसा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और बनी नालियों को खोलने का कार्य शुरू कर लिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को टनकपुर शारदा घाट के समीप, सब्जी मंडी, आरएफसी रोड टनकपुर बनबसा राष्ट्रीय राजमार्ग में सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से नगर में जलभराव की स्थिति पैदा होने की आशंका के चलते जल निकासी के लिए टीम गठित की गई है। नगर के हर वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया है। स्थिति का जायजा लेने वालों में ईओ भूपेेंद्र प्रकाश जोशी, कानूनगो एसके उनियाल, राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह मंगला, वीरेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ लिपिक नगर पालिका वसंत राजचंद, विनोद बिष्ट, मोहित, अनुराग, राकेश, अजय, नरोत्तम आदि शामिल रहे।