टनकपुर : लायंस क्लब के अध्यक्ष बने वैभव अग्रवाल, दीपक छतवाल कोषाध्यक्ष बने
टनकपुर। लायंस क्लब टनकपुर की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ। होटल राज में आयोजित मीटिंग में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से वैभव अग्रवाल को नये सत्र के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं रचित मेहरोत्रा को सचिव, दीपक छतवाल को कोषाध्यक्ष व अनुराग अग्रवाल को उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, दीपक शारदा, नरेश गर्ग, गौरव अग्रवाल, विनय अग्रवाल, पुनीत शारदा आदि मौजूद रहे।