चंपावतजनपद चम्पावतहादसा

चम्पावत : पिथौरागढ़ एनएच पर संतोला के पास हुआ हादसा, लखनऊ से मुनस्यारी घूमने जा रहे परिवार के सदस्य हुए घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतोला के व्यू प्वाइंट के पास आज कैंटर और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार सवार चार लोग जख्मी हो गए। लखनऊ से मुनस्यारी जा रही कार एमएच47/ डब्लू 3619 की विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर यूके05/ सी1854 से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार चालक गौरव सिंह (33) पुत्र धर्मेंद्र सिंह, उनकी पत्नी निकिता सिंह (34), उनके चचेरे भाई अंकित सिंह (28) पुत्र गया प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी अंजलि सिंह (26) घायल हो गए।

Ad Ad

आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर निजी वाहन से लोहाघाट उप जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉ. दीक्षा और डॉ. करन बिष्ट ने चारों घायलों का इलाज किया गया। डॉ. करन ने बताया कि घायलों के सिर और पांव में चोटे आई हैं। जिनका प्राथमिक इलाज किया गया। एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वाहन चला रहे गौरव सिंह ने बताया कि दो कारों में सवार होकर 7 लोग लखनऊ से मुनस्यारी घूमने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुुआ।

आज एनएच पर कार और स्कूटी की टक्कर में घायल एक युवक को टनकपुर से हायर सेंटर रेफर किया गया।वही टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्टिया के पास शनिवार अपरान्ह करीब 1 बजे कार (यूके 05 सी 6737) और स्कूटी (यूके 03 सी 1575) में टक्कर लगी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार हेमंत जोशी (28) पुत्र शीश राम जोशी निवासी बार्दोली चंपावत जख्मी हो गया। घायल स्कूटी सवार को आननफानन में टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। पांव और शरीर के निचले हिस्से में काफी चोंटे होने से प्राथमिक इलाज के बाद हेमंत जोशी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Ad