चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक हुआ सम्पन्न

Ad
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे सहित नौ सभासदों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

Ad Ad

चम्पावत। चम्पावत नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमा पांडेय और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने स्थानीय गोरल चौड़ मैदान स्थित वन पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।

जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे सहित नवनिर्वाचित सभी 9 वार्डों के विजयी सभासदों प्रेमा चिलकोटी छतार वार्ड, मणिप्रभा तिवारी तल्ली मादली वार्ड, दिनेश बरदोला मल्ली मादली वार्ड, गौरव कलौनी कनलगांव वार्ड, रोहित बिष्ट गोरल चौड़ वार्ड, गीता अधिकारी जूप वार्ड, बबीता प्रहरी नागनाथ वार्ड, पूजा वर्मा बालेश्वर वार्ड व नंदन सिंह तड़ागी भैरवा वार्ड को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें उनके बेहतर कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आदर्श जनपद की परिकल्पना को साकार करने के लिए नवनिर्वाचित बोर्ड अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा।

चम्पावत नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमा पांडेय का स्वागत करते ईओ अशोक वर्मा।

इस दौरान नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रेमा पांडे ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं अपने 5 सालों में किसी को भी शिकायत का मौका न दूं, यह मेरी कोशिश रहेगी और साथ ही मैं आप सभी के प्यार और विश्वास में खरी उतरू यह वादा करती हूं। मेरा नगर हमेशा विकास की ऊंचाइयों को छूए तथा स्वच्छ, सुंदर बने रहे यह मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं हमेशा सभी के बीच रहकर अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करूंगी। इसके अलावा समस्त सभासदों ने जनता का आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक तथा स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Ad