बहन की शादी के लिए घर आया था जवान, दुर्घटना में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
नैनीताल जिले के रामनगर में भारतीय सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छोई खुशालपुर निवासी भारतीय सेना के जवान आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह अपने घर अपनी बहन के विवाह समारोह के लिए छुट्टी आए हुए थे। 11 अप्रैल को वह किसी काम के चलते रामनगर जा रहे थे, तभी आनंद की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वे बेहोश हो गए। आनन फानन में आंनद को हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें भारतीय सेना ने एयर एम्बुलेंस के जरिये मिलिट्री हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। आनंद की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया क्षेत्र में शोक की लहर है।