नवीनतम

‘अग्निवीर’ योजना के विरोध में टनकपुर के युवा भी उतरे सड़क में

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। गुरुवार को दर्जनों युवाओं ने अग्निवीर भर्ती योजना के विरोध में हंगामेदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। गुस्साए युवाओं ने तुलसीराम चौक और पीलीभीत चुंगी में जाम लगाया। पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। युवाओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार पिंकी आर्य को सौपा।
अग्निवीर योजना केंद्र सरकार के गले की फांस बनती जा रही है। योजना का जहां पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है, वहीं टनकपुर में भी दर्जनों युवाओं ने इस योजना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा की पिछले 2 वर्षों से वह सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने लिखित परीक्षा को रद्द कर पूरे देश में टीओडी योजना को लागू कर दिया है, जो देश के युवाओं के विरोध में है। उन्होंने कहा जब तक सरकार टीओडी को वापस लेकर पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया का रिटर्न नहीं कराती है, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र प्रसाद, शंकर सिंह महर, बादल सिंह महर, हिमालय सिंह, प्रकाश सिंह महर, योगेश सिंह महर, मनोज राम, गौरव भट्ट, अमन मौर्य, करन, राहुल, अजय गड़कोटी, सुनील जोशी, सुन्दर सिंह, कमल ठाकुर, साहिल नेगी आदि शामिल रहे।

Ad