सात महीने के बाद शुरू हुआ त्रिवेणी एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन
टनकपुर। कोरोना संक्रमण काल में बंद की गई त्रिवेणी एक्सप्रेस सेवा का संचालन टनकपुर से फिर शुरू कर दिया गया है। लगभग सात महीने बाद सोमवार को ट्रेन रवाना कर दी गई। टनकपुर से सिंगरौली व शक्तिनगर तक चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रयागराज से होकर जाती है। इसका संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना संक्रमण का असर कम होने पर अब टनकपुर से त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी पर दौडऩी शुरू हो गई है। सोमवार को टनकपुर से सुबह 8:25 बजे ट्रेन सिंगरौली के लिए रवाना की गयी। मंगलवार को ट्रेन टनकपुर से शक्तिनगर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को टनकपुर से सिंगरौली के लिए और चार दिन मंगलवार, गुुरुवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से शक्तिनगर के लिए चलेगी। स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल ने बताया कि सोमवार को ट्रेन सही समय पर टनकपुर से रवाना की गई है।