उत्तराखंड # जंगल की आग की चपेट में आकर धूं धूं कर जल उठा ट्रक, वीडियो देखें
उत्तराखंड में जंगल की आग लगातार बेकाबू होती जा रही है। दिनों दिन आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। जंगल की आग की चपेट में अब सड़क पर चल रहे वाहन भी आ रहे हैं। ऐसा ही हादसा नैनीताल जिले में हुआ है। वहां भीमताल में जंगल में लगी की आग की चपेट में आने से भूसे से भरा एक ट्रक जल कर स्वाहा हो गया। नैनीताल जिले में भीमताल के समीप सलड़ी में एक ट्रक में आग लग गई। आग से ट्रक में रखा सूखा भूंसा जल उठा और देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम हल्द्वानी से भीमताल मार्ग में भूसे से लड़ ट्रक जा रहा था। कैंटर ट्रक संख्या यूके04/सीडी4184 में हल्द्वानी से भूसा भरकर मुक्तेश्वर के सतबूंगा को जा रहा था। जंगल की आग से उड़कर आई चिंगारी से भूसे में आग लग गई। आग ने कैंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के चालक योगेश कुमार ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। मोटर मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे आधा घंटे तक यात्री जाम में फंसे रहे। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और जाम को खोला।