उत्तराखण्डखेलनवीनतम

उत्तराखंड पुलिस के जवान ने बढ़ाया देश का मान, कनाडा में जीते दो पदक…

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में दो रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल द्वारा कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस/फायर गेम्स में 100 किलो भार वर्ग के पावरलिफ्टिंग में 450 किग्रा उठाकर 02 रजत पदक हासिल किये। उत्तराखंड पुलिस के एसआई मुकेश पाल 28 जुलाई से 6 अगस्त तक कनाडा में होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में प्रतिभाग किया। पूरे भारत वर्ष से एकमात्र मुकेश पावर लिफ्टिंग में उत्तराखंड पुलिस से भारत का प्रतिनिधित्व किया था। बताया जा रहा है कि वह 25 जुलाई को हल्द्वानी से दिल्ली और दिल्ली से भारतीय टीम के साथ कनाडा रवाना हुए थे। पूर्व में भी मुकेश रूस-उज्बेकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड, अमेरिका, चाइना सभी देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी इस कामयाबी पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।