उत्तराखंड # गंगा में बहे गुजरात से आए परिवार के तीन सदस्य, आचमन के दौरान हुआ हादसा
ऋषिकेश में सोमवार शाम गुजरात से आया परिवार हादसे का शिकार हो गया। थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गंगा और हेंवल नदी के संगम स्थल फूलचट्टी में गुजरात से आए परिवार के तीन सदस्य (पिता, बेटी और नानी) गंगा में डूब गए। हादसा गंगा में आचमन करने के दौरान हुआ। तीनों को गंगा में डूबता देख परिवार के अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची एडीआरएफ, लक्ष्मण झूला पुलिस और जल पुलिस ने आनन फानन बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया है कि गुजरात के राजकोट से एक परिवार के छह सदस्य ऋषिकेश घूमने आए थे। नीलकंठ मंदिर दर्शन करने के बाद सभी लोग फूलचट्टी की ओर घूमने चले गए। परिवार के सभी लोग गंगा में आचमन करने रहे थे कि तभी सोनल (18) पुत्री अनिलभाई निवासी प्रेम कालोनी, गांधीग्राम थाना, राजकोट गुजराज का पैर फिसल गया। जिससे बचाने के चक्कर में उसके पिता अनिलभाई (42) पुत्र धीरुभाई और नानी तरुवेन (52) धर्मपत्नी रमेश पटी भी गंगा के तेज बहाव में बह गए। तीनों के गंगा में बहने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा।
गंगा में बह रहे दिल्ली के दो पर्यटकों को बचाया
तपोवन स्थित नीमबीच में गंगा में स्नान कर रहे दिल्ली के दो पर्यटक नदी के तेज बहाव में बहने लगे। पर्यटकों को गंगा में बहता देख स्थानीय लोगों में चीखपुकार मचनी शुरू हो गई। मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस ने राफ्ट की मदद से गंगा में डूब रहे पर्यटकों को सकुशल बचा लिया। पर्यटकों की जान बचने पर उन्होंने रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया। थाना मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि रविवार शाम नीमबीच तपोवन में पांच सदस्यों का दल दिल्ली से राफ्टिंग करने के लिए ऋषिकेश घूमने आये थे। राफ्टिंग समाप्त होने के बाद सभी गंगानदी में नहाने लगे। नहाते समय प्रशांत पुत्र मधुर शर्मा निवासी गली नंबर पांच, मकान नंबर सी 109 मुक्कदनगर दिल्ली और करम कुमार पुत्र देशराज सिंह निवासी मकान नम्बर 286 बी नौ करावलनगर दिल्ली नदी की तेज धाराओं में बहने लगे।युवकों को नदी में बहता देख अन्य दोस्तों में चीखपुकार मचनी शुरू हो गई। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने सघन बचाव अभियान कर दोनों पर्यटकों को सकुशल बचा लिया। रेस्क्यू टीम में सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रविन्द्र तोमर, महेंद्र सिंह आदि शामिल थे।