उत्तराखण्डनवीनतममनोरंजन

YOUTUBE पर फिर वापस आया उत्तराखंड का चर्चित गीत गुलाबी शरारा, देखें वीडियो में क्या बोले इंदर आर्य

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दुनियाभर में प्रसिद्ध होने के बाद यू-ट्यूब से हटा दिया गया उत्तराखंड का चर्चित गीत ‘गुलाबी शरारा’ यू-ट्यूब पर लौट आया है। इसकी जानकारी गीत के गायक इंद्र आर्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने पोस्ट और वीडियो के माध्यम से कहा है कि मेरी और आप लोगों की मेहनत से यह सब कुछ संभव हो पाया है।
गुलाबी शरारा गीत पर यू-ट्यूब में 140 मिलियन व्यूज आ चुके थे। इसी बीच कॉपीराइट स्ट्राइक के चलते यू-ट्यूब ने गीत को हटा दिया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया में बड़ी बहस छिड़ गई थे। इतना ही नहीं उत्तराखंड के गीत संगीत प्रेमियों के बीच क्षेत्रवाद की बातें भी सामने आने लगीं। इतना ही नहीं गीत को उत्तराखंड के चर्चित गायक गजेन्द्र राणा के ‘चिट रुमाल दो’ से भी जोड़ा गया और उनको भी अनाप-शनाप बोलने लगे थे। अब इंद्र आर्य के तमाम संघर्ष के बाद गीत वापस आ गया है।

Ad