बाराकोट में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
लोहाघाट। विकासखंड बाराकोट में अतिथि विश्राम गृह बनाने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय लोग लामबंद हो गए हैं। क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की मांग को लेकर जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न करने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन किया। बगौली का कहना था कि बाराकोट में अतिथि विश्राम गृह बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने, तहसील में आवासीय अनावासीय भवनों का निर्माण करने, बंद पड़े आईटीआई का पुन: संचालन करने, प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने, बाराकोट में डिग्री कॉलेज खोलने, ब्लाक की सभी कच्ची सड़क को डामरीकरण से पक्का करने, बाराकोट तहसील में एसडीएम का पद स्वीकृत करने और स्थायी तहसीलदार की नियुक्ति करने की मांग जन प्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन के सामने वर्षों से उठाते आ रहे हैं। कहा कि अब उपेक्षा सहन नहीं की जाएगी। मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्रीय लोग आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने को मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा, सुनील वर्मा, प्रकाश सिंह, त्रिलोक सिंह, ओम प्रकाश, नारायण राम, कैलाश सिंह आदि शामिल रहे।