टनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौटते समय रास्ते में श्रद्धालु की हालत बिगड़ी, अस्पताल में दम तोड़ा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बिहार के पटना जिले से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रुद्रपुर से आए परिजनों ने बताया कि वह हार्ट के मरीज थे और धार्मिक प्रवृत्ति के होने से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए थे।

पुलिस के अनुसार सोमवार को अरविंद शर्मा (55) पुत्र रामबालक शर्मा निवासी ग्राम उलाल, जिला पटना (विहार) मां पूर्णागिरि के दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई। रोडवेज के पास से कुछ लोगों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि साथ आए लोग उसे अस्पताल पहुंचा कर चले गए। प्राथमिक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की जेब से मिली डायरी से उसके पुत्र दीपक शर्मा को फोन से सूचना दी गई। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि एसआई राकेश कठायत ने पंचनामा भरा। मृतक के हार्ट का मरीज होने की बात कही गई है। इधर, रुद्रपुर से रजनीश कुमार ने बताया कि उसके चाचा हार्ट के मरीज और धार्मिक प्रवृत्ति के होने से बिहार से मां पूर्णागिरि के दर्शन करने आए थे। उनके परिवार में पुत्र दीपक और पत्नी हैं। रिश्तेदार झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त एसआई जय कुमार सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन पहले ही वह घर से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए निकले थे।