जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

कड़ी शर्तों के साथ प्रशासन ने ऋषेश्वर मंदिर के बाबा को दैनिक पूजा पाठ की दी अनुमति, डीएम ने आदेश किए जारी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। ऋ​षेश्वर मंदिर में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद से शांति भंग की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। डीएम चम्पावत नवनीत पांडे ने मंदिर परिसर में पूजा पाठ आयोजन को लेकर कड़े आदेश जारी किए हैं। ऋषेश्वर मंदिर लोहाघाट के बाबा स्वामी मोहनानंद तीर्थ के द्वारा डीएम कार्यालय में 21 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन पर क्षेत्र में बड़ा विवाद छिड़ गया।

जिसके बाद शांति भंग की आशंका को देखते हुए डीएम चम्पावत नवनीत पांडे ने कड़ी शर्तों के साथ ऋषेश्वर मंदिर के बाबा को दैनिक पूजा पाठ की अनुमति के आदेश जारी किए हैं। एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया है कि डीएम चम्पावत के निर्देश पर मंदिर के बाबा मोहनानंद तीर्थ को दैनिक पूजा पाठ के दौरान निम्न निर्देशों का पालन कड़ाई से करना होगा।

नियमों के अनुसार बाबा द्वारा मंदिर परिसर में दैनिक पूजा पाठ के दौरान माइक लाउडस्पीकर व साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं किया जाएगा। मंदिर परिसर में टैंट कनात का उपयोग नहीं किया जाएगा। पूजा पाठ के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य नहीं किए जाएंगे। बाबा को अपना कार्य व्यवहार व आचरण शालीन व मर्यादित रखना होगा तथा किसी भी व्यक्ति या समूह, संप्रदाय, जाति के प्रति अभद्र एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग नहीं किया जाएगा। दैनिक पूजा पाठ के दौरान किसी प्रकार के राजनीतिक विचार व्यक्त नहीं किए जाएंगे तथा किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि नहीं की जाएगी इसके अलावा दैनिक पूजा पाठ को जाति, धर्म, व्यक्तिगत लांछन, प्रलोभन एवं सामाजिक स्वार्थ बिगाड़ने वाले उदबोधनों से विरत रखा जाएगा।

निर्देशों में कहा गया है कि आवेदक द्वारा ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जाएगी जिससे क्षेत्र में आपसी वैमनष्य, घृर्णा, अराजकता, गतिरोध अशांति उत्पन्न हो आवेदक द्वारा पूजा पाठ के कार्यक्रम को वृद्ध रूप देने हेतु किसी भी प्रकार से पोस्टर, बैनर, सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार, प्रचार वाहन एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आवेदक द्वारा पूजा पाठ स्थल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनका बैकअप रखा जाएगा तथा उसकी फुटेज दैनिक आधार पर एसओ लोहाघाट को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त आवेदक द्वारा मंदिर में किए जाने वाले पूजा पाठ में संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। जिसकी दैनिक रिकॉर्डिंग भी एसओ लोहाघाट को उपलब्ध कराई जाएगी तथा आवेदक द्वारा न्यायालय सीनियर सिविल जज द्वारा सिविल मूल बाद एमके तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद बनाम प्रहलाद सिंह मेहता में पारित आदेश में प्रदत अनुमति के अतिरिक्त कोई अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। आवेदक द्वारा न्यायालय सीनियर सिविल जज चम्पावत द्वारा सिविल मूल वाद में एम के तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद बनाम प्रहलाद सिंह मेहता में पारित आदेश में निषिद्ध किए गए व्यक्ति के अतिरिक्त किसी अन्य श्रद्धालुओं को मंदिर में आवागमन करने एवं पूजा पाठ करने के लिए रोक-टोक नहीं की जाएगी। आवेदक द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया जाएगा, जिससे क्षेत्र अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था भंग हो।

एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा इन नियमों का प्रशासन कड़ाई से पालन कराएगा। क्षेत्र में किसी भी प्रकार से किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। वहीं डीएम चम्पावत ने अपने आदेश में एसपी चम्पावत को मंदिर परिसर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने तथा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीएम चम्पावत ने एसडीएम लोहाघाट को भी इस अवधि में मंदिर परिसर में कड़ी निगरानी रखने तथा क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

वहीं लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया डीएम चम्पावत के द्वारा दिए गए आदेशों की प्रति बाबा मोहनानंद तीर्थ को उपलब्ध करवा दी गई है तथा उन्हें इन नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। पुलिस कड़ाई से डीएम के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करवाएगी। नगर में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। मालूम हो भागवत कथा के आयोजन को लेकर नगर का माहौल काफी गरमाया हुआ है। मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। प्रशासन इस विवाद के चलते 20 लोगों के खिलाफ 107 / 116 के नोटिस भी जारी कर चुका है।