चंपावत

लधिया नदी में महिला का शव मिला, शनिवार को निकली थी घर से

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के दूरस्थ क्षेत्र रीठासाहिब के गांव चौड़ापिता की एक महिला का शव लधिया नदी किनारे मिला है। मृतका शनिवार दोपहर एक बजे घर से चली गई थी। काफी देर तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मृतका के दो बच्चे हैं। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को नदी से निकाला। रीठा साहिब के थानाध्यक्ष पीएस नेगी ने बताया कि सूचना मिली कि ममता देवी (36) पत्नी नरेश नाथ का शव नदी में उतरा रहा है। रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।