चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

बड़ी खबर : चम्पावत-टनकपुर एनएच पर दीपावली पर्व के चलते सुबह से शाम छह बजे तक हो सकेगी आवाजाही

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। दीपावली पर्व के मदृेनजर प्रशासन व एनएच​ विभाग ने टनकपुर चम्पावत एनएच पर चलने वालों के लिए कुछ राहत प्रदान की है। अब एनएच पर सुबह छह से शाम छह बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकेगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 09 के किमी 106.300 स्वाला स्थान नामक स्थान पर भूस्खलन से प्रभावित भाग में राष्ट्रीय राजमार्गखंड द्वारा आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया की दीपावली पर्व की दृष्टिगत टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 में 25 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 के मध्य यातायात हेतु चम्पावत से टनकपुर की ओर जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को बनलेख फॉरेस्ट चेक पोस्ट से प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 तक छोड़ा जाएगा। इसी प्रकार से टनकपुर से चम्पावत की ओर जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को ककराली गेट से प्रातः 6:00 से सायं 6:00के मध्य छोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि सायं 6:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में अपरिहार्य व आपातकालीन स्थिति में वाहन संचालन के संबंध में उप जिला अधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णागिरि व चम्पावत पूर्ण निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे।