क्राइमजनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर: नव निर्वाचित सभासद चर्चित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद टनकपुर के वार्ड नंबर चार के नव निर्वाचित सभासद और उनके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हारे हुए प्रत्याशी मोहम्मद उबैश ने नव निर्वाचित सभासद और उनके समर्थकों पर 25 जनवरी की रात उसके समर्थकों के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। टनकपुर थाने के प्रभारी सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं नव निर्वाचित सभासद चर्चित शर्मा के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा 132, 174, 351 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान सभासद प्रत्याशी चर्चित शर्मा व उनके अन्य सहयोगियों ने मतदान कक्ष में जाकर पीठासन अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad
Ad