टनकपुर : ओवरलोड वाहनों की निकासी बंद करने पर टनकपुर के खनन व्यवसायियों में रोष

टनकपुर/चम्पावत। चालू सीजन में अभी तक टनकपुर शारदा नदी के डाउनस्ट्रीम से सुचारू खनन नहीं हो सका है। खनन कारोबारियों ने 300 वाहनों की निकासी बंद करने के विरोध में वन निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और खनन कार्य बंद रखा। यूनियन के मुताबिक विगत वर्षों में वाहनों के ओवरलोड आने पर वाहनों की निकासी बंद नहीं की जाती थी। जिससे अगले दिन वाहन सुचारू रूप से संचालित होते थे।

इस बार ओवरलोड वाहनों को अगले दिन निकासी का अवसर नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन वाहनों की निकासी बंद न कर ओवरलोड वाहनों की सामग्री कांटे में ही उतारने की मांग कर रहा है। कहा कि इस प्रक्रिया से खनन कार्य सुचारू रूप से चल सकता है। अमन ठाकुर ने बताया कि उनकी यह मांग नहीं मानी गई, तो वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। धरना प्रदर्शन में संजय मिश्रा, हसीब हुसैन, पूरन लाल, अर्जुन चंद, कपिल, जगदीश, पदम चंद, अर्जुन चंद आदि खनन व्यवसाई शामिल थे। खनन प्रभारी मदन सिंह राणा ने बताया कि पूर्व की भांति व्यवस्था की जाएगी। सोमवार को वाहन नहीं चलने पर इन वाहनों को अगले दिन छुट्टी के दिन खनन निकासी की अनुमति दी जाएगी।