जनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी ने देवीधुरा में चल रहे विश्व कल्याण महायज्ञ में आहुति देकर की सर्वमंगल कामना, क्षेत्र के विकास को आठ घोषणाएं भी कर गए धामी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मां वाराही धाम में हो रहा पांच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ पूरे विश्व का कल्याण करेगा। बुधवार को देवीधुरा के महायज्ञ में आहुति देने के बाद उन्होंने सर्व मंगल कामना की। कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का आधार ही वसुधैव कुटुंबकम है। उन्होंने योग को दुनियाभर में विख्यात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घ जीवन और लंबे समय तक उनकी ओर से देश का मार्गदर्शन करने की कामना की।

सीएम ने कहा कि मां वाराही देवी मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर में रखे जाने से इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। सीएम ने देवीधुरा के राजकीय आदर्श महाविद्यालय में एमए की कक्षाओं का संचालन करने के साथ ही स्नातक स्तर पर भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र विषयों की मंजूरी का एलान किया। लोहाघाट के डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में डीएलएड का प्रशिक्षण शुरू कराने की घोषणा भी की।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से योग को अब दुनियाभर में अपनाया जा रहा है। कहा कि योग किसी एक का नहीं है यह सभी का है। सीएम ने योग की खूबियां बताते हुए सेहतमंद जीवन के लिए इसे दिनचर्या में शामिल करने की सभी से अपील की। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का समग्र और तेजी से विकास हो रहा है।

इससे पूर्व मां वाराही धाम मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत करने के साथ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। विश्व कल्याण महायज्ञ के प्रणेता प्रधान यजमान आईआरएएस (भारतीय रेलवे लेखा सर्विस) अधिकारी हीराबल्लभ जोशी ने कहा कि सभी लोगों के सुख, समृद्धि और शांति के लिए इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर ये रहे मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा, पाटी की ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, बाराकोट की प्रमुख विनीता फर्त्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, चम्पावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सतीश पांडेय, मां वाराही धाम के चारों खामों गहड़वाल खाम के त्रिलोक सिंह बिष्ट, वालिक खाम के बद्री सिंह बिष्ट, लमगड़िया खाम के वीरेंद्र सिंह लमगड़िया और चम्याल खाम के गंगा सिंह चम्याल, डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी, एसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ आरएस रावत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, गोविंद सामंत, एडवोकेट चेतन भैय्या, मोहित पाठक आदि मौजूद रहे।

मां वाराही धाम की वेबसाइट लांच हुई
चम्पावत। मुख्यमंत्री ने मां वाराही धाम की वेबसाइट लांच की। इस वेबसाइट के जरिए देवीधुरा के धाम की जानकारी हासिल की जा सकेगी। साथ ही सीएम ने आईआरएएस अधिकारी हीराबल्लभ जोशी की पुस्तक श्री वाराही मंदिर देवीधुरा का विमोचन भी किया।

सीएम ने देवीधुरा में की ये घोषणाएं
1- देवीधुरा के राजकीय आदर्श महाविद्यालय में एमए की कक्षाओं का संचालनए स्नातक स्तर पर भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र विषयों की मंजूरी।
2- लोहाघाट डायट में डीएलएड का प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा।
3- देवीधुरा के सरकारी अस्पताल का उच्चीकरण होगा।
4- देवीधुरा महाविद्यालय को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण।
5- केदारनाथ गैस गोदाम से भैसर्ख तक ढाई किलोमीटर कच्चे मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण।
6- पखोटी बैंड से पखोटी बैरख तक पांच किमी कच्चे मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण।
7- च्यूरानी- जमरेड़ी सड़क की मरम्मत और डामरीकरण।
8- चम्पावत के वल्का-सिलयोड़ीगूठ सड़क से ग्राम चौड़ागूठ के तोक अल्यूरा होते हुए अल्मोड़ा के तोक कनोली और सिरकोट से होते हुए जैती-भनोली सड़क तक अल्यूरा-जमाड़ सड़क निर्माण।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड