चंपावत

टनकपुर में गंगा आरती के लिए पांच लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, चार नवंबर को मनाया जाएगा ‘गंगा उत्सव’

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर के शारदा घाट में गंगा आरती के लिए पांच लोगों को हरिद्वार के परमार्थ निकेतन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीएम ने विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा और अन्य नदियों के आसपास गंदगी पर रोक लगाते हुए स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश जिला गंगा समिति के सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी को दिए।

Ad

डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया कि अर्थ गंगा अभियान के तहत देश के लोगों को अर्थशास्त्र की मदद से नदियों से जोडऩे का लक्ष्य है। बताया कि गंगा आरती की तर्ज पर जिले के घाटों में भी गंगा आरती होगी। इस पर डीएम ने मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष को शीघ्र ही आरती के प्रशिक्षण के लिए पांच व्यक्तियों के नाम प्रस्तावित कर जिला गंगा समिति को भेजने को कहा। बताया गया कि चार नवंबर को गंगा उत्सव मनाया जाना है। जिसके तहत शारदा घाट टनकपुर, बूम घाट टनकपुर, ऋषेश्वर मंदिर लोहाघट और डिप्टेश्वर मंदिर चम्पावत में भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, ईई पेयजल निगम विजय कुमार पाल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad