टनकपुर : यातायात नियम तोड़ते मिले 75 वाहन चालक, चालान कटा

टनकपुर/चम्पावत। जोड़ मेला और पूर्णागिरि मेले को देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग यातायात नियमों को लेकर सख्त हो गया है। एआरटीओ ने क्षेत्र में 185 वाहनों की जांच कर 75 वाहनों का नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा।

एआरएम मनोज बगौरिया ने बताया कि सोमवार सुबह से देर शाम तक टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर यातायात नियमों को लेकर सघन अभियान चलाया गया। इसमें परमिट शर्तों का उल्लंघन, ओवर लोडिंग, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना ड्राइविंग लाइसेंस जैसे नियम तोड़ते मिले। इस बीच हाइवे पर बिचई और रोडवेज पर संयुक्त जांच की गई। इस बीच बस में यात्रियों की गिनती की गई और बिना टिकट यात्रा करने वालों की विशेष जांच की गई। साथ ही चालक और परिचालकों के बिना वर्दी पाए जाने पर दो बसों का भी चालान किया गया। बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित होने वाले टैक्सी, मैक्सी कैब और अन्य परिवहन वाहनों के लिए हिल एंडोर्समेंट अनिवार्य है। ऐसे सभी चालक बिना हिल एंडोर्समेंट के न चलें। बिना हिल एंडोर्समेंट पर 5,000 रुपये का जुर्माना है। मेला अवधि में सड़क सुरक्षा और नियमों के अनुपालन के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। एआरएम महेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

