पुलिस ने स्मैक के साथ बनबसा के दो युवकों को किया गिरफ्तार
बनबसा। पुलिस ने क्षेत्र के दो युवाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.35 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी युवक बनबसा के ही रहने वाले हैं।
शनिवार को पुलिस टीम थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में आनंदपुर गांव की ओर गश्त पर थी। इसी बीच हुड्डी नदी तट पर खटीमा की ओर से संदिग्धावस्था आ रहे दो युवकों को राेका और उनकी तलाशी ली। पुलिस ने बनबसा चंदनी निवासी शशांक भंडारी के कब्जे से 2.25 और बनबसा वार्ड संख्या पांच मीनाबाजार निवासी अनूप सक्सेना उर्फ कल्लू के पास से 2.10 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र बिष्ट, एचसी जगवीर सिंह, कां. ललित कुमार व जगदीश कन्याल शामिल रहे।