हल्द्वानी : किसान की आत्महत्या के मामले की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, मंडलायुक्त जांच अधिकारी नामित
देखें किसान ने आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में क्या कहा है…
हल्द्वानी। दिनांक 10.01.2026 की रात्रि को जनपद ऊधमसिंहनगर के थाना आईटीआई क्षेत्र के निवासी सुखवन्त सिंह द्वारा अपनी पत्नी व पुत्र के साथ जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत एक होटल में प्रवास के दौरान की गई आत्महत्या के प्रकरण, तथा घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मृतक द्वारा कतिपय व्यक्तियों एवं जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों पर लगाए गए गम्भीर आरोपों की निष्पक्ष जाँच हेतु उत्तराखंड शासन द्वारा आयुक्त कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल को जाँच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही जाँच अधिकारी से अपेक्षा की है कि उक्त घटनाक्रम एवं वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों की मजिस्ट्रियल जाँच करते हुए सुस्पष्ट आख्या यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
शासन के उक्त आदेश के क्रम में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने आम जन से अपील की है कि उक्त प्रकरण के संबंध किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानकारी, साक्ष्य आदि उपलब्ध कराने है, वह किसी भी कार्य दिवस पर उनके कार्यालय में उपस्थित होकर या दूरभाष 05942-235750 नैनीताल, 05946-225589 हल्द्वानी अथवा ईमेल comm-kum-ua@nic.in पर दे सकते हैं।

