जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

सीमांत के जीआईसी मंच में आयोजित की गई G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत ‘Y-20 चौपाल’

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोच के अनुरूप अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल से लगे प्रथम गांव राजकीय इंटर कालेज तामली में G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत Y-20 चौपाल का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य आनन्द सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष व Y-20 कार्यक्रम के जिला संयोजक एडवोकेट गौरव पांडेय ने विद्यार्थियों को G-20 कार्यक्रम की भूमिका, उद्देश्य व चौपाल की जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप G-20 के कार्यक्रम देशभर में होना बड़ी बात है। इससे देश की संस्कृति विदेशों तक पहुंचेगी। विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह G-20 को अध्ययन कर आत्मसात करें। कहा कि आज G-20 के आयोजन जहां भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, वहीं यह हमारे लिए गौरवपूर्ण पल है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बृजेश तिवारी ने किया। इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री मनोज जोशी, शिक्षक देवेन्द्र जोशी, इंदुवर जोशी, ललित मोहन भट्ट, कमल जोशी, मोहम्मद शाहनवाज, विमला भंडारी, लता कालाकोटी, राजेन्द्र बोहारा, ललित मोहन, दिनेश भट्ट, विजय रावत सहित विद्यालय के सम्मानित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

इससे पहले राजकीय महाविद्यालय चम्पावत में वाई-20 के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने जी-20 के आयोजन की अध्यक्षता भारत को मिलना गौरवपूर्ण बताया। कहा कि इस आयोजन से भारत की संस्कृति विदेशों तक पहुंचेगी।
प्राचार्या डॉ. प्रणीतानन्दन की अध्यक्षता में चौपाल का अयोजन किया गया। वाई-20 के जिला संयोजक एडवोकेट गौरव पाण्डेय ने जी-20 के परिचय, भूमिका और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कहा कि जी-20 के कार्यक्रमों के संचालन के लिए भारत सरकार ने इसे 12 समूहों में विभक्त किया है। जिसमें वाई-20 भी प्रमुख है। वाई-20 युवाओं के बीच में चौपालों का आयोजन कर जी-20 की महत्ता को उन्हें बता रहा है। मुख्य वक्ता प्रो. जगदीपक जोशी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, लेकिन करदाताओं की संख्या केवल सीमित मात्र है, जो कि चिंता का विषय है। सरकार से इस विषय में चिंतन और यान देने की बात कही। चौपाल कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर, विवि प्रतिनिधि अंकित भट्ट, डॉ. बीपी ओली, डॉ. अल्का, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. देवकीनंदन गहतोड़ी, डॉ. रविशंकर जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad