चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत में कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत का धुंआधार प्रचार जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत का चुनाव प्रचार धुंआधार तरीके से जारी है। उन्होंने पिछले दिनों में नगर के तमाम वार्डों तक पहुंच कर लोगों से संपर्क और नगर के संपूर्ण विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ मौजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत भी लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। वे लोगों को बता रहे हैं कि विकास की बेहतर सोच कांग्रेस पार्टी के पास ही है। साथ ही वे प्रतिद्वंदियों के कार्यकालों के कार्यों को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि आम लोगों की सच्ची हितैषी कांग्रेस ही है।

Ad

मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत ने बालेश्वर वार्ड, निकट गैस गोदाम, निकट एबीसी अल्मा मैटर स्कूल, जीआईसी रोड और बाद में पूल्ड हाउस क्षेत्र में प्रचार किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, अशोक कार्की, आनंद सिंह, नीरज वर्मा, निर्मल सिंह तड़ागी, सुनीता राणा, सौरभ शाह, प्रकाश बोहरा, मोहन सिंह अधिकारी, कमला पांगती, दीपा कुंवर, चम्पा अधिकारी, अशोक वर्मा, मुरलीधर जोशी, मनीष महर, नीरज पांडेय, अभिषेक तड़ागी, दीपक, धीरज जोशी, प्रकाश बोहरा, कुलदीप खाती, मुकेश, रमेश जोशी, अब्दुल अज़ीम, पुष्पा देवी, आशा देवी, हीना प्रहरी, कलावती बिष्ट, वीरेंद्र कठायत, बलवंत थ्वाल आदि शामिल रहे।