चम्पावत में बाघ की दस्तक से दहशत, वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा

चम्पावत। जंगल से सटे आबादी वाले इलाके में बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं। चम्पावत, लोहाघाट, भिंगराड़ा क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी को वन विशेषज्ञ अचरज की बात नहीं मान रहे हैं। क्योंकि यह इलाका जहां नंधौर से सटा है, वहीं कॉर्बेट की ट्रेल भी है। हालांकि आबादी क्षेत्र में नजर आने पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बुजुर्ग होने की वजह से आसान शिकार की तलाश में यह जंगल से बाहर आया हो।

मंगलवार को धामीसौन क्षेत्र में दिन के समय आबादी के नजदीक घूम रहे बाघ को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो वह जंगल में चला गया।
ग्राम ढकना बडोला, बलई, फोर्ति, मायावती, डिंगडई, धामीसौन, बाराबाटी, चूराखर्क, सैदलाबोरा आदि गांव में बाघ लगातार घूम रहा है। वन विभाग सतर्क है और जंगलात की टीम गश्त भी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कह रही है। बाघ के डर से ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। शाम होते ही घरों में कैद हो रहे हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट का कैद करने के लिए तीन कैमरा ट्रैप लगाए हैं। देर शाम डीएफओ नवीन पंत ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से जानकारी ली और उन्हें सतर्क रहने को कहा। इस दौरान एसडीओ नेहा सौन और वन कर्मी आदि मौजूद रहे।