चंपावतनवीनतमपिथौरागढ़

रोडवेज बस को स्टेशन पहुंचाने के तुरंत बाद चालक की हुई मौत, चम्पावत जिले का रहने वाला था लोकमणि

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़/चम्पावत। रोडवेज के पिथौरागढ़ डिपो में तैनात एक चालक की एकाएक मौत हो गई। बस को पिथौरागढ़ स्टेशन पहुंचाया ही था कि पांच मिनट बाद उल्टी होने से चालक की मौत हो गई। चालक चम्पावत जिले के अमोड़ी के पास के सुजौली गांव का निवासी था। चालक की मौत से परिवार में मातम छा गया। वहीं रोडवेज कर्मी भी इस वाकये से सन्न रह गए। पोस्टमार्टम के बाद शव शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के मुताबिक रोडवेज के पिथौरागढ़ डिपो में तैनात चालक लोकमणि भट्ट (40) 29 फरवरी को टनकपुर से बस को रात साढ़े सात बजे पिथौरागढ़ लाए। हरिद्वार से आई इस बस में हरिद्वार से टनकपुर तक दूसरे ड्राइवर थे। चालक के रिश्तेदार प्रकाश ने बताया है कि बस के पिथौरागढ़ स्टेशन पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद ड्राइवर लोकमणि को बैचेनी हुई। खून की उल्टी हुई। इसी बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक मार्च को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक के तीन बच्चे हैं। शाम को स्थानीय श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मिलनसार और व्यवहार कुशल लोकमणि की मौत से क्षेत्र के लोग गमगीन हैं।

Ad