‘क्रांतितीर्थ’ के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को किया सम्मानित
चम्पावत। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज तथा क्रांतितीर्थ आयोजन समिति चम्पावत की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों एवं आजादी के बाद 1965 व 1971 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की पत्नी व पुत्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में संख्या 80 लोगों ने प्रतिभाग किया।
आयोजन समिति के संरक्षक चंद्रकिशोर बोहरा ने स्वाधीनता आंदोलन में उत्तराखंड का योगदान विषय रखा। मुख्य वक्ता देव भूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक कैलाश थपलियाल ने भारत के स्वन्त्रता आंदोलन के संपूर्ण इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेंद्र पींचा ने स्वाधीनता के बाद हमारे कर्तव्य के बारे में कहा। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट ने स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी के विषय में विस्तार से बताया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत महोत्सव के पांच तत्वों के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जनक चंद तथा संचालन राजेंद्र गहतोड़ी ने किया। कार्यक्रम में समिति के कुमाऊ संरक्षक नरेंद्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल प्रयाग दत्त भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पांडे, मनमोहन सिंह बोहरा, बची सिंह पुजारी, हीरा बल्लभ उप्रेती, भुवन फुलारा, हर्षित राय, कुशाग्र वर्मा, सूरज बोहरा, ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमन लता, ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनता फर्त्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, ज़िला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, गौरव पांडेय,स्वन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजन आदि मौजूद रहे।