चंपावतटनकपुरनवीनतम

देवभूमि उद्यमिता योजना का दो दिवसीय बूट कैम्प राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में हुआ आयोजित

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत EDII अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता की टीम के सहयोग से दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि रोहताश अग्रवाल ने किया।

Ad

महाविद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलित कर बूट कैंप का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ.अनुपमा तिवारी, मुख्य अतिथि विपिन कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि रोहताश अग्रवाल, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एसके कटियार, डॉ. अब्दुल शाहिद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में उद्यमिता के द्वारा विभिन्न प्रकार की रोजगार परक योजनाएं चलाई जा सकती हैं। विशिष्ट अतिथि रोहताश अग्रवाल ने उद्योग कैसे लगाए जाते हैं, वह कैसे चलाए जाते हैं इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अब्दुल शाहिद ने उद्यमिता का महत्व एवं उसके रचनात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी डॉ. एसके कटियार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ करने पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ.अनुपमा तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों के अच्छे आइडिया लिए जाएं जो सरकार के द्वारा पारित होने पर 75,000 रुपये तथा उसके बाद 500,000 तक का अनुदान सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है।

उद्यमिता कार्यक्रम के सेशन में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत आए अमन अग्रवाल एवं आशीष शुक्ला ने अपने-अपने व्याख्यान से छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य करने पर मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन DUY की ओर से आए मास्टर ट्रेनर मनीष आर्य एवं विनोद चंद द्वारा बताया गया कि स्वयं का मूल्यांकन और कैजन पद्धति एवं पोयोडोरो तकनीक पर जानकारी प्रदान की गई| इस अवसर पर डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. पंकज उप्रेती, डॉ. होशियार सिंह, डॉ. सुल्तान सिंह यादव, डॉ. सुषमा मक्कड़, डॉ. ब्रह्मानंद, डॉ.रोहित शर्मा, डॉ.मीनाक्षी जोशी, डॉ.किरन दानू, डॉ.पूनम, आरती, पुष्पा भट्ट एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad