उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, चम्पावत की कमान गोविंद सामंत को सौंपी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत : पार्टी जिला प्रभारी अनिल शाही के हस्ताक्षर से जारी हुआ नए जिलाध्यक्ष के नाम का पत्र

Ad Ad

चम्पावत। भाजपा ने बहुप्रतिक्षित जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इसी के साथ चम्पावत जिले की कमान पूर्व जिला पंचायत सदास्य गोविंद सिंह सामंत को सौंपी गई है। आज 10 मार्च को पार्टी के चम्पावत जिला प्रभारी अनिल शाही के हस्ताक्षर से नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट से ताल्लुक रखने वाले गोविंद सिंह सामंत चम्पावत जिले के 11वें अध्यक्ष होंगे। जिलाध्यक्ष पद के लिए 7 नेताओं ने दावेदारी की थी। सामंत के अध्यक्ष बनने पर प कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

भाजपा के अब तक के जिलाध्यक्ष :-

माधवानंद जोशी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, शिवराज कठायत, हेमा जोशी, नरेश करायत, सुभाष बगौली, हिमेश कलखुड़िया, रामदत्त जोशी, दीपक पाठक और निर्मल माहरा।

भाजपा ने प्रदेश के अन्य जिलों की कमान इन नेताओं को सौंपी…

देहरादून महानगर अध्यक्ष पद पर रिपीट हुए सिद्धार्थ अग्रवाल।
मीता सिंह बनाई गई पछवादून जिला अध्यक्ष।
नैनीताल में प्रताप सिंह बिष्ट को मिली जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी।
चम्पावत में गोविंद सामंत को बनाया गया जिला अध्यक्ष।
परवादून जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल बनाए गए।
कोटद्वार में राज गौरव नौटियाल बने जिलाध्यक्ष।
उत्तरकाशी में नागेंद्र चौहान बने जिला अध्यक्ष, पहले जिला महामंत्री की संभाल रहे थे जिम्मेदारी।
पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी को बनाया गया जिला अध्यक्ष।
अल्मोड़ा में महेश नयाल को बनाया गया जिला अध्यक्ष।
बागेश्वर में बसंती देव बनीं जिलाध्यक्ष।
टिहरी जिले के अध्यक्ष बने उदय रावत।
पौड़ी में कमल किशोर रावत बने जिला अध्यक्ष।
रुद्रप्रयाग में भारत भूषण भट्ट बने जिला अध्यक्ष।
चमोली में बनाए गए गजपाल बर्थवाल अध्यक्ष।
रुद्रपुर में कमल जिंदल को बनाया गया जिला अध्यक्ष।
रुड़की में डॉक्टर मधु के नाम पर लगाई संगठन ने मुहर।
काशीपुर में मनोज पाल बने जिलाध्यक्ष।

हरिद्वार और रानीखेत को छोड़कर सभी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा।

Ad