चम्पावत : ढाबों में शराब पीने वालों पर चला पुलिस का डंडा!
चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत व सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत ढाबों में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी चोट पहुंचाई गई।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चंपावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है।
दिनांक 10.09.2024 को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा औचक निरीक्षण क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया साथ ही होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानो में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध स्वयं मैदान में उतरकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई साथ ही सुश्री वंदना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक महोदया चंपावत के नेतृत्व में चंपावत क्षेत्र अंतर्गत तथा श्री शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक महोदय टनकपुर के नेतृत्व में टनकपुर, बनबसा क्षेत्र अंतर्गत तथा जनपद के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारीयो के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा होटल ढाबों/ सार्वजनिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों, स्थानीय बाजारों, कस्बों में वृहद चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें-
01- 43 होटल /ढाबों/ सार्वजनिक स्थानो मे चैकिंग अभियान चलाकर 251 लोगों से पूछताछ की गयी तथी 24 बाहरी व्यक्तियो का सत्यापन किया गया ।
02- होटल/ढाबों / सार्वजनिक स्थानो मे मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 51 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी तथा 13,000/रू0 की धनराशि वसूली गयी।
03- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 38 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 15,500/रू0 की धनराशि वसूली गयी ।
04- इस दौरान सभी होटल में सभी कर्मचारियों का सत्यापन कराये जाने तथा बिना वैध कागजात के किसी भी व्यक्ति को नही रूकाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
05-सभी होटल /ढाबों में किसी भी व्यक्ति को शराब नही पिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
06- यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूक किया गया।
07-उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा ।
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंपावत
दिनांकः11.09..2024