चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर देश स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया गया। वहीं जिला कार्यालय में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर जिला सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा की हम सभी में देश भावना होनी चाहिए और देश-हित के लिए जो भी कार्य हम कर सकते हैं, उसे पूरी तन्मयता के साथ कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इससे पूर्व जनपद मुख्यालय में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, बच्चों द्वारा प्रभात फेरी बड़े जश्न व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।

जिला न्यायालय में जिला जज अनुज कुमार संगल, विकास भवन में सीडीओ संजय कुमार सिंह, तहसील में एसडीएम सौरभ असवाल, सूचना विभाग में जिला सूचनाधिकारी गिरिजाशंकर जोशी, संस्कृत विद्यालय में प्रबंधक शंकर पांडेय, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष पूरन कठायत आदि ने ध्वाजारोहण किया। सुबह विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी और सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए।

चम्पावत में सम्मानित हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन
चम्पावत। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को सम्मानित किया गया। डीएम नवनीत पांडे ने कलक्ट्रेट में महेश चौड़ाकोटी, चंद्रमोहन जोशी और लक्ष्मी देवी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।