जनपद चम्पावत

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम दत चौड़ाकोटी के पुत्र कैलाश चौड़ाकोटी के निधन पर शोक जताया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सूखीढांग क्षेत्र की ग्राम सभा आमखर्क निवासी स्वतंत्रता ​संग्राम सेनानी स्व. रामदत्त चौड़ाकोटी के पुत्र कैलाश चौड़ाकोटी का 52 साल की उम्र में उपचार के दौरान निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही ग्राम सभा में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है उनका अंतिम संस्कार टनकपुर बूम के कांकर घाट में किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र नीरज और पंकज द्वारा दी गई। तमाम लोगों ने दिवंगत कैलाश चौड़ाकोटी को नम आंखों से विदाई दी। वह अपने पीछे 3 भाई नारायण चौड़ाकोटी, महेश चौड़ाकोटी, प्रकाश चौड़ाकोटी समेत पत्नी गीता चौड़ाकोटी एवं पुत्र नीरज, पंकज, पुत्री प्रीति को छोड़ गए हैं। संरक्षक हयात सिंह राणा ने बताया कि कैलाश चौड़ाकोटी विगत 20 वर्षों से आदर्श रामलीला कमेटी धूरा के अध्यक्ष रहे। कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चौड़ाकोटी के निधन पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इस वर्ष रामलीला का मंचन नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। समिति के पदाधिकारियों ने कैलाश चौड़ाकोटी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

पूर्व पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, ग्राम प्रधान कमल किशोर उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत दीपा जोशी, सेलाड़ ग्राम प्रधान जीवन चौड़ाकोटी, जौल ग्राम प्रधान दीपक कुमार, श्यामलाताल ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद, आदर्श रामलीला कमेटी उपाध्यक्ष मनोहर सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष भुवन चौड़ाकोटी, सचिव स्वरूप राम, पोथ ग्राम प्रधान रवि शंकर पांडे, मथियाबाज ग्राम प्रधान बीना जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, नौलापानी ग्राम प्रधान गीता देवी, डांडा ग्राम प्रधान प्रेम सिंह, ककनई ग्राम प्रधान बिशन सिंह मेहरा, झालाकुड़ी ग्राम प्रधान मानसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट् सहित तमाम लोगों ने कैलाश चौड़ाकोटी के निधन पर शोक जताया है।

Ad