टनकपुर : पालिका कर्मियों व पर्यावरण मित्रों में निकाली स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता रैली, पर्यावरण मित्रों को एसडीएम ने किया सम्मानित
टनकपुर। गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद टनकपुर कार्यालय में अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये गये। उसके बाद ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी एवं पालिका के समस्त कर्मचारीयों द्वारा पालिका कार्यालय से नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुये तहसील पूर्णागिरी टनकपुर तक स्वच्छता रैली की गयी।




बाद में मां पूर्णागिरि तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी प्रशासक नगर पालिका परिषद आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी तथा पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा द्वारा स्वच्छता में किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं समाज में स्वच्छता के प्रति विशेष सहयोग पर पालिका में तैनात पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। एसडीएम आकाश जोशी ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए पालिका संबंधित एवं तत्काल मामले का निस्तारण का आश्वासन देते हुए पर्यावरण मित्रों के परिवारजनों की अन्य समस्याओं के बारे में भी अधिकारियों को अवगत कराने को कहा। उन्होंने कहा कि परिवार संबंधी समस्याओं में भी पालिका प्रशासन द्वारा आपको हर पल तत्काल सहयोग प्रदान किया जाएगा।


ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने पर्यावरण मित्रों द्वारा क्षेत्र में की गए कार्य की सराहना की। वहीं उन्होंने नगर पालिका के साथ मिलकर हर समय पर्यावरण मित्रों कंधे से कंधा मिला अपनी सेवा देते हैं। इस अवसर पर श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आरके मिश्रा, पालिका के कर्मचारी बसंतराज चन्द, विनोद चन्द्र बिष्ट, हरी दत्त पंत, अर्जुन सिंह, प्रिया बिष्ट, शकुन, प्रकाश नेगी, राकेश, केपीएस इंचार्ज अनुराग द्विवेदी, राम रतन, उर्मिला देवी, कमलेश, प्रमोद प्रकाश, सोमपाल, शंकर एवं अन्य पर्यावरण मित्रों आदि उपस्थित रहे।


