चम्पावत : एनएच के स्वाला के पास पैदल चलने योग्य बना, जान हथेली पर रख कर निकल रहे लोग, वीडियो देखेें..
बताया जा रहा है कि एनएच यातायात के लिए सुबह तक सुचारू हो सकता है। पैदल निकल कर आए जाम में फंसे लोगों को एनएच की ठेकेदार की कंपनी के वाहन चम्पावत भेजा गया है। अभी 22 आईटीबी के जवानों को तथा 20 अन्य फंसे यात्रियों को गंतव्य तक विभिन्न वाहनों से भिजवाया गया है। मौके पर उप ज़िला अधिकारी सौरभ असवाल के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें कोतवाल चपावत प्रताप सिंह नेगी, यातायात पुलिस के एसआई ज्योती प्रकाश, एनएच के सहायक अभियंता एनपी टम्टा, राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक सुनील माहरा, सुनील, दीपक कुमार आपदा के भरत सिंह गुसाई, राम दत्त, जशोधर भट्ट, प्रयाग दत्त आदि लोग उपस्थित थे।