जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमस्वास्थ

टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में तैनात आई टैक्नीशियन राजवीर सिंह का हृदय गति रुकने से हुआ निधन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में तैनात आई टैक्नीशियन राजवीर सिंह का आज सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 52 वर्षीय राजवीर सिंह मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले थे। राजवीर सिंह का आज सुबह अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके परिजनों द्वारा उन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। एंबुलेंस से हायर सेंटर ले जाते वक्त राजवीर सिंह ने किच्छा के समीप दम तोड़ दिया।

Ad Ad

राजवीर सिंह का शव उनके सरकारी आवास उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में लाया गया है। जहां डाक्टरों की टीम द्वारा पुलिस के साथ पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है। डॉ. राजवीर सिंह गत 2006 से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में आई टैक्नीशियन के पद पर सेवाएं दे रहे थे। वह अपने पीछे अपनी माता, पिता समेत पत्नी नीलम सिंह और एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही अंतिम दर्शनों के लिए उप जिला चिकित्सालय में स्थानीय जनता का हुजूम उमड़ पड़ा है। टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राजवीर के पुत्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। पुत्री ने 12वीं की परीक्षा पास की है। आई टैक्नीशियन राजवीर सिंह के निधन पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, डॉ. एचएस ह्यांकी, एसडीएम आकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी, सीओ शिवराज सिंह राणा, कोतवाली योगेश उपाध्याय, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवाड़ी, डॉ. वीके जोशी, आफताब आलम, उमर, जीतेन्द्र जोशी, मानवेन्द्र शुक्ला, सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल, राजपाल चौहान आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Ad