लोहाघाट : पुलहिंडोला में बारात की जीप खाई में गिरी, दो की मौत व तीन के घायल होने की सूचना

लोहाघाट/चम्पावत। पुलहिंडोला क्षेत्र में सोमवार को एक बारात की जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत होने व तीन के घायल होने की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को टनकपुर से एक बारात लोहाघाट के सुनकुरी क्षेत्र को जा रही थी। दोपहर 3:00 बजे के लगभग पुलहिंडोला के बिल्दे धार के पास अचानक जीप संख्या यूके06bj/2310 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो बारातियों की मौके पर मौत की सूचना है तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। मौके पर पुलिस, रेस्क्यू टीम तथा ग्रामीणों के द्वारा घायलों को बाहर निकाला गया।
