चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : 18 दिनों बाद मिला किरौड़ा नाले में बहे बालक ‘मंगल सिंह’ का शव

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मैक्स जीप पलटने की वजह से किरौड़ा नाले में बहे बालक मंगल सिंह का शव 18 दिन बाद मिला है। हादसे में एक किशोरी व एक युवती की मौत हुई थी। आधा दर्जन सिंह अधिक लोग घायल हुए थे। सभी मृतक खटीमा के रहने वाले थे।

मालूम हो कि किरौड़ा नाले में 9 अगस्त की सुबह मूसलाधार वर्षा के चलते एक मैक्स पलट कर बह गई थी। जिसमें नौ लोग सवार थे। जिनमें से एक किशोरी व एक युवती की मौत हो गई थी। नौ वर्षीय बालक मंगल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी विजयपुर पकडिय़ा खटीमा लापता चल रहा था। आज 18 दिन बाद मंगल सिंह शव बरामद हुआ है। जिसे पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है। जिसे मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गई है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शारदा नदी से बालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों द्वारा उप जिला चिकित्सालय में पहुंचकर शव की शिनाख्त मंगल सिंह के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ad