खेलचंपावतटनकपुर

टनकपुर के अर्जुन ने पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण जीता

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। हल्द्वानी के एक बैंक्वेट हाॅल में आयोजित प्रो लीग 2024 कुमाऊं और नॉर्थ इंडिया कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में टनकपुर क्षेत्र के पावर लिफ्टर अर्जुन सिंह बिष्ट ने 82.5 किलोग्राम में डेडलिफ्ट में स्वर्ण और बैंच प्रेस में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हल्द्वानी से लौटने के बाद बिष्ट ने बताया कि इससे पहले वह हरिद्वार में आयोजित नाॅर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग में बैंच प्रेस में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। कोच पवनेश पाटनी, विनय धामी, गुलशन वर्मा, राजा यादव, कमल उप्रेती, योगेश पांडेय, सागर राजपूत आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Ad