उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव काउंटिंग 2024: मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए हुए हैं बढ़त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन छठवे राउंड में भी आगे चल रहे हैं। बसपा उम्मीदवार दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर है। वहीं बदरीनाथ उप चुनाव में कांग्रेस के लखपत बुटोला अपनी बढ़त बनाए हुए हैं।

मालूम हो कि 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक दोनों सीटों पर चुनाव परिणाम आ जाएंगे।

बदरीनाथ में 9वें राउंड में भी कांग्रेस की बढ़त बरकरार

बदरीनाथ। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं। 9वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3415 मतों से आगे चल रहे है।
9वें चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1698
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1717
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 20
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 43
5 नोटा – 42
कुल वोट -3520

आठवें राउंड में कांग्रेस के काजी की बढ़त कम हुई, भड़ाना ने की वापसी

मंगलौर में 8वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की बढ़त काफी कम रह गई है। बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना ने शानदार वापसी करते हुए 25,652 वोट प्राप्त कर लिये हैं। कांग्रेस प्रत्याशी काजी की बढ़त अब 2065 रह गई है। काजी निजामुद्दीन को कुल वोट 27,717 वोट मिले हैं। बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना कुल वोट 25,652 वोट मिले हैं। बीएसपी के उबेदुर्रहमान को 17,117 वोट मिले हैं।

बदरीनाथ सीट पर 6वें चरण में कांग्रेस के बुटोला 1935 वोट से आगे
बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की 6वें चरण की मतगणना पूरी हो गई है। कांग्रेस के लखपत बुटोला ने अपनी बढ़त 1935 कर दी है। बुटोला को 6वें चरण में 2281 वोट मिले हैं। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 2023 वोट मिले हैं। 6वें चरण में नोटा ने 290 वोट पाए हैं।

6वें राउंड में कांग्रेस के काजी की बढ़त 8,738 हुई
मंगलौर विधानसभा सीट पर 6वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की बढ़त 8,738 हुई। काजी को निजामुद्दीन को कुल वोट 23,985 वोट मिल चुके हैं। बसपा के उबेदुर्रहमान उर्फ मोंटी को कुल वोट 15,096 वोट मिले हैं। बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 15,247 वोट मिले हैं।

Ad