उत्तराखण्डनवीनतममौसम

उत्तराखंड : आज चल सकती हैं तेज हवाएं/अंधड़, बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, तेज बारिश से काश्तकारों ने ली राहत की सांस

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भयंकर अंधड़ के साथ ही झमाझम बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। विकट मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील भी की है। राज्य में सोमवार शाम मौसम ने करवट बदली थी। मेघ गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का दौर आज यानी मंगलवार को भी जारी है। गंगोत्री और बदरीनाथ धाम सहित ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुकी हैं। वहीं, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गोरसों बुग्याल के साथ ही नीती और माणा में भी बर्फबारी हुई है। कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर,पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों में दिन में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण पूरे राज्य में ठिठुरन बढ़ गई है। लोग घरों में दुबके हुए हैं।

भारी ओले मचा सकते हैं आफत
उत्तराखंड में आईएमडी ने बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को राज्य में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

23 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड में 2500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 22 और 23 फरवरी को भी इन इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड में ठंड फिर लौट आई है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं। वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का अंदेशा जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बात राजधानी देहरादून की करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं शहर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 21°C तथा 11°C के लगभग रहेगा।

पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी: सोमवार दोपहर से मौसम में आये परिवर्तन के बाद जिले के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। वहीं पर्यटक स्थल हिम नगरी मुनस्यारी में देर रात्रि भारी बर्फबारी हुई, लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। मुनस्यारी घूमने आये पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वही बर्फबारी के कारण पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी, कुटी, नाभीढांग, ऊं पर्वत क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण पूरे जिले में जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के द्वारा बारिश और बर्फबारी को देखते हुए अलर्ट घोषित करने के बाद जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

चम्पावत : लंबे अर्से के बाद हुई बारिश को गेहूं और आलू की खेती के लिए माना जा रहा है फायदेमंद
चम्पावत। मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया पूर्वानुमान सही साबित हुआ। जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में सोमवार की शाम को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस बारिश को गेहूं और आलू की खेती के लिए बेहद मुफीद माना जा रहा है। इधर बारिश के कारण ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। लोगों ने अलाव तापकर ठंड से बचने का प्रयास किया। मुख्यालय में सोमवार को अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय के अनुसार लंबे समय बाद हुई बारिश से बागवानी को भी नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही जिन काश्तकारों ने खेतों में आलू की बुआई कर दी है उन्हें काफी लाभ होगा।