चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

उपलब्धि : सिविल सेवा परीक्षा की रिजर्व लिस्ट जारी, लोहाघाट की अनुप्रिया राय ने हासिल की 29वीं रैंक, चम्पावत जिले का नाम किया रोशन

ख़बर शेयर करें -

संघ लोक सेवा आयोग आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022-23 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें लोहाघाट की रहने वाली होनहार अनुप्रिया राय ने 29रैंक हासिल कर अपने माता-पिता और लोहाघाट क्षेत्र व चम्पावत जिले का नाम रोशन किया है। अनुप्रिया राय वर्तमान में पीसीएस परीक्षा पास कर हरियाणा सरकार में वीपीडीओ के पद पर तैनात हैं। अनुप्रिया राय की शानदार सफलता पर पूरा क्षेत्र अपने को गौरवांवित महसूस कर रहा है। अनुप्रिया के पिता मुकुल राय और माता किरन राय लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। अनुप्रिया की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अनुप्रिया पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं। अनुप्रिया ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। वहीं अनुप्रिया के पिता फार्मासिस्ट मुकुल राय ने इसे पूरे क्षेत्र की उपलब्धि बताते हुए बताया कि अनुप्रिया की प्रारंभिक शिक्षा मैक्सटनस्ट्रांग स्कूल टनकपुर, एबीसी अल्मा मैटर चम्पावत व जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत से हुई है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

अपने पिता मुकुल राय व माता किरन राय के साथ अनुप्रिया राय।

गौरतलब हो कि संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित 1022 रिक्तियों के लिए वर्ष 2022 की सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों की घोषणा 23 मई 2023 को की थी। आयोग ने रिक्तियों के सापेक्ष 933 उम्मीदवारों का भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और कुछ अन्य केंद्रीय सेवाओं के समूह ‘क’ और समूह ‘ख’ के पदों के लिए चयन किया गया था। इसके बाद अब यूपीएससी ने शेष 89 रिक्तियों के लिए भी चयनित उम्मीदवारों की आरक्षित सूची बुधवार, 1 नवंबर 2023 को जारी कर दी। यूपीएससी द्वारा जारी की गई 89 रिक्तियों के लिए चयनित उम्मीदवारों की आरक्षित सूची में 65 अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार हैं, जबकि 15 अन्य पिछड़े वर्गों, 7 आर्थिक रूप से कमजोर तथा 1-1 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है।