चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : यूएस नगर से स्थानांतरित होकर आईं नितेश डांगर बनीं पाटी की एसडीएम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद उधामसिंह नगर से स्थानांतरित होकर आईं डिप्टी कलैक्टर/उप जिलाधिकारी नितेश डांगर द्वारा जनपद में उपजिलाधिकारी के पद पर अपनी योगदान आख्या जिलाधिकारी नवनीत पांडे को प्रस्तुत कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने नितेश डांगर को जनपद के पाटी में डिप्टी कलेक्टर/उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट पाटी के पद पर तैनात किया है। मालूम हो पाटी ब्लॉक में लंबे समय से एसडीएम का पद रिक्त चल रहा था। एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट के द्वारा पाटी का कार्य संभाल जा रहा था। अब शासन ने पाटी में स्थाई एसडीएम की तैनाती कर दी है।

Ad