चम्पावत : पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाईन में उच्चीकृत म़ॉडर्न पुलिस बैरक का उद्घाटन

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने आज बुधवार को पुलिस लाईन में उच्चीकृत म़ॉडर्न पुलिस बैरक का उद्घाटन किया। इस बैरक के माध्यम से पुलिस जवानों को काफी सुविधा होगी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस जवानों के रहन सहन को बेहतर बनाये जाने के लिए पुलिस बैरक को उच्चीकरण करते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडर्न पुलिस बैरक का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए गए थे। जो भी पूरी तरह तैयार हो चुका है। आज बुधवार को एसपी अजय गणपति ने सीओ वन्दना वर्मा, सीओ शिवराज सिंह राणा की मौजूदगी में पुलिस लाइन चम्पावत में आधुनिक सुविधाओं से उच्चीकृत “स्मार्ट पुलिस बैरिक” का उद्घाटन किया।


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार कराते हुए पुरानी बैरिकों का आधुनिकरण करवाकर विभिन्न सुविधाओं से युक्त कराया गया है। जिसमें कर्मचारियों को ड्यूटी के उपरान्त बैरिकों में आकर घर जैसा सुकुन महसूस हो सकेगा। सभी जवानों को अन्यत्र पोस्टिग होने या ड्यूटियों में बाहर जाने के दौरान भारी भरकम सामान व बिस्तर को लादकर नहीं ले जाना पड़ेगा।
स्मार्ट पुलिस बैरिकों में दीवान बैड तथा जवानों के सामान को सुव्यवस्थित तरीके से रखने हेतु अलमारिया एवं अन्य डैस्क स्थापित की गई हैं, जिसमें जवान अपना सामान सुरक्षित रख सकेंगे। बताया कि जनपद चम्पावत की शेष समस्त पुलिस बैरकों की मरम्मत कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जायेगा।