कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयंती पर याद किए बाबा साहब अंबेडकर

चम्पावत। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष पूरन कठायत की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री संगठन निर्मल सिंह तड़ागी के संचालन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर देश के निर्माण में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व एआईसीसी सदस्य निर्मला गहतोड़ीजी, पूर्व पीसीसी सदस्य उमेश खर्कवालजी, जिला प्रवक्ता अशोक वर्मा जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी, प्रदेश महिला सचिव आशा देवी, ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश बोहरा, जिला उपाध्यक्ष मुरलीधर जोशी, मोहित विंगराकोटी, बाला दत्त थ्वाल, अब्दुल नाजिम, मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, पवन कुमार, रमेश जोशी, राजेंद्र प्रसाद, मुकेश टम्टा, कमला मुरारी, हरी राम आदि मौजूद रहे।
