उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

देहरादून :52 शिक्षक और कार्मिकों पर बर्खास्तगी की तलवार

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। शिक्षा विभाग के 52 शिक्षक और कार्मिकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे इन कार्मिकों को विभाग ने नोटिस देकर जवाब मांगा है। गैरहाजिर कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के तहत अब तक 35 शिक्षक-कार्मिकों को बर्खास्त किया जा चुका है। शुक्रवार को महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि सभी कार्मिकों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जा रहा है। जिन कार्मिकों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग में हाल में 98 शिक्षक-कर्मचारी ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जो लंबे समय से बिना अनुमति के अपने तैनाती स्थल से गैरहाजिर हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऐसे कार्मिकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए थे।

Ad

अब तक 35 की सेवाएं समाप्त, 11 को दी गई ज्वाइनिंग की अनुमति

उत्तराखंड में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 98 कार्मिकों में 11 के जवाब संतोषजनक पाए गए हैं। लिहाजा विभाग ने उन्हें कड़ी चेतावनी के साथ ज्वाइन करने की अनुमति दे दी है। अब चार प्रवक्ता, आठ एलटी कैडर शिक्षक और 20 प्राथमिक व जूनियर कैडर शिक्षकों के खिलाफ विभागीय प्रक्रिया जारी है। साथ ही मिनिस्टीरियल कैडर के 13 और चतुर्थ श्रेणी के सात कार्मिकों से भी जवाब लिए जा रहे हैं। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इन कार्मिकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। इससे पूर्व महकमा 35 शिक्षकों को बर्खास्त कर चुका है।

Ad