उधमसिंह नगरनवीनतम

पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने खोला मोर्चा

Ad
ख़बर शेयर करें -

खटीमा। दो पुत्रियां होने पर पत्नी के साथ मारपीट के आरोपी इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व सैनिकों ने खटीमा तहसील प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। पीड़िता के पिता बिरिया निवासी पूर्व सैनिक हर्ष बहादुर चंद ने कहा कि उनकी बेटी सैनिक अनुशासित परिवार से है। कहा कि बेटी पढ़ाई करने देहरादून गई थी। वहां उस समय उत्तराखंड पुलिस में तैनात उप निरीक्षक ने उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर विवाह कर लिया।

Ad

कुछ समय तक सबकुछ सही चलता रहा। आरोप लगाया कि पुत्रियों के पैदा होने पर दामाद के व्यवहार में क्रूरता आ गई। वह उनकी बेटी का उत्पीड़न करने लगा। इसके बावजूद अपनी गृहस्थी बचाने के लिए बेटी सबकुछ सहती रही। आरोप है कि जब वह और उनका परिवार दामाद को समझाने गए तो आरोपी ने गुंडे बुलवाकर बेटी को घर से निकालने की कोशिश की। रिवॉल्वर निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर धामी, कुंवर सिंह खनका, कैलाश चंद, भीमचंद, रमेश चंद, प्रताप सिंह, रमेश जोशी, कुंदनराम, खड़क सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad