चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

हद हो गई! एनएच में यातायात सुचारू करने में लग गए 28 घंटे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। शासन प्रशासन की ओर से आपदा को लेकर की तैयारियों का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनएच पर यातायात शुरू करने में प्रशासन को 28 घंटे का समय लग गया। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि 3 सितंबर सुबह 9.42 बजे बंद एनएच पर यातायात 4 सितंबर को अपरान्ह करीब 2 बजे संचालित हो सका।

लोहाघाट से घाट के बीच बाराकोट संतोला के पास 3 सितंबर सुबह 9.42 बजे आए भारी मलबे के बाद से आवाजाही पूरी तरह बंद थी। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का कहना है कि एनएच खोलने के लिए 3 मशीनें लगाई गई थीं। लेकिन बीच-बीच में लगातार मलबा आने और एक मशीन के खाई की ओर लटके होने से काम में कई बार अवरोध आया। अंततः राष्ट्रीय राजमार्ग को अपरान्ह 2 बजे खोल लिया गया। इसी के साथ वाहनों की आवाजाही सुचारु हुई और लोगों को राहत मिली।

Ad