चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : नगरपालिका अध्यक्ष बनते ही प्रेमा पांडेय ने निभाया पहला वादा, त्यारकुड़ा तक बनाई रोड

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगरपालिका अध्यक्ष बनते ही प्रेमा पांडेय ने त्यारकुड़ा वार्ड के लोगों से किया गया पहला वादा पूरा कर दिया। उन्होंने त्यारकुड़ा के लोगों से सड़क बनाने का वादा पूरा कर दिया है। सोमवार को सड़क कटिंग का कार्य शुरू हुआ, जो आज मंगलवार तक पूरा हो जाएगा। सड़क कटिंग का कार्य शुरू होते ही लोगों ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे का आभार जताया। त्यारकुड़ा में चारपहिया वाहन जाने लायक सड़क नहीं थी। जिसके चलते उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
जिसके बाद सभी लोगों ने इस बार ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद कर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय व उनके पति भाजपा नेता शंकर दत्त पांडेय ने लोगों से भेंट कर चुनाव में जीत दर्ज मिलने पर सबसे पहला काम सड़क बनाने का वादा किया। जिसके बाद लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान वापस ले लिया।

Ad

सोमवार को आचार संहिता हटते ही उन्होंने जनता से किए हुए अपने वादे को पूरा करते हुए सड़क निर्माण कार्य गंडक नदी डिप्टेश्वर की ओर से शुरू करा दिया। जिससे त्यारकुड़ा वार्ड में रहने वाले लोगों ने काफी राहत की सांस ली है और नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष का धन्यवाद अदा किया है। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष है प्रेमा पांडे ने कहा कि नगर क्षेत्र की जनता से जो भी वादे किए गए हैं, वह जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की जनता ने जिस तरह उन्हें अपना अमूल्य सहयोग देकर पालिका अध्यक्ष के पद पर विराजमान किया है वह यहां की जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगी। कहा कि जो भी वादे किए गए हैं वह जल्द ही धरातल पर देखने को मिलेंगे। कहा अपने कार्यकाल के दौरान वह नगर पालिका चम्पावत को एक नई पहचान देने के साथ ही तेजी से साथ विकास कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आदर्श चम्पावत जिले के सपने को पूरा करने में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।