निजी स्कूल के शिक्षक पर लगा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार

उत्तराखंड में चमोली जनपद के जिला मुख्यालय गोपेश्वर से गुरु जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। यहां मुख्यालय स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर स्कूल के ही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की ओर से गोपेश्वर थाने में दी गई तहरीर के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

गोपेश्वर नगर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के एक शिक्षक पर अपने ही विद्यालय में अध्यनरत 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। नाबालिग के के परिजनों ने बेटी के साथ छेड़छाड़, गलत तरीके से छूने व गंदी बातें करने के संबंध में विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध एक लिखित तहरीर पुलिस को दी गई। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शिखा तेग्रवाल द्वारा की जा रही है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को देर सायं ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है।
